Read in App

Rashmi Panwar
• Tue, 23 Aug 2022 5:17 pm IST

वीडियो

अब अग्निपथ पर फिर उठा बवाल, भाजपा के मंत्री ने उठाये सवाल



केंद्र सरकार की मत्त्वकांक्षी योजना " अग्निपथ योजना " की घोषणा होते ही पूरे देशभर के युवाओं ने इसके खिलाफ मोर्चा निकाल दिया था। युवाओं ने इस योजना पर कई सवाल खड़े किये थे जिसमें विपक्ष ने भी बढ़ चढ़कर युवाओं का साथ दिया था। अब अग्निवीरों की भर्ती शुरू होते ही फिर से अग्निपथ योजना को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पर इस बार सवाल उठाने वाला शख्स खुद भाजपा सरकार के मंत्री हैं। देखिये ये रिपोर्ट।