DevBhoomi Insider Desk • Fri, 27 May 2022 12:18 pm IST
किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया को नैनीताल HC से मिली जमानत
केरल कीकोच्चि पुलिस ने उत्तराखंड के भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया यूसुफ को रिहा कर दिया है. नाजिया यूसुफ को विदेश जाने की कोशिश करते बुधवार रात कोच्चि एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था. नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था. नाजिया यूसुफ को उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल से जमानत आदेश की प्रस्तुति के बाद कोच्चि की नेदुंबसेरी पुलिस ने रिहा कर दिया. उसकी रिहाई की सूचना देहरादून पुलिस को दी गई. कई मामलों में आरोपी नाजिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी था. उसे कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था. इसके बाद उसे नेदुंबसेरी पुलिस को सौंप दिया गया था. फरार नाजिया युसूफ को बुधवार रात कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हिरासत में ले लिया गया था.