Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 4:00 pm IST

राजनीति

हरियाणा पंचायत चुनाव की घोषणा, पहले चरण में इन 10 जिलों में होगा मतदान


चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जनपद में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्‍टूबर को चुनाव होंगे, जबकि सरपंच और पंच के लिए दो नवंबर को मतदान किया जाएगा। आठ अक्‍टूबर को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। 14 से 19 अक्‍टूबर तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे। 20 को नॉमिनेशन की छंटनी होगी और 21 अक्‍टूबर तक नॉमिनेशन वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण में 10 जनपदों में चुनाव होंगे। इसमें 35 हजार EVM इस्तेमाल होंगी, जिसमें VVPAT की सुविधा नहीं है।

इन चुनावों में 38 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव में हर बूथ पर दो-दो पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर दो-दो अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं, हिसार में अगले चरण में चुनाव होंगे।

सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी वोटिंग

पहले चरण में भिवानी, झज्जर, फतेहाबाद, जींद, महेंद्रगढ़, कैथल, नूंह, यमुनानगर, पंचकूला और पानीपत में चुनाव होंगे। मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। राज्य चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में मतदान करें और सही उम्मीदवार का चुनाव करें।

शैक्षणिक योग्यता

पंच

अनारक्षित- 10वीं पास

महिला/एससी- 8वीं पास

एससी महिला- 5वीं पास

सरपंच

अनारक्षित- 10वीं पास

महिला/एससी- 8वीं पास

एससी- महिला 8वीं पास

ब्लॉक समिति

अनारक्षित- 10वीं पास

महिला/एससी- 8वीं पास

एससी महिला- 8वीं पास

जिला परिषद

अनारक्षित- 10वीं पास

महिला/एससी- 8वीं पास

एससी महिला- 8वीं पास

सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू

10 जिलों के सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में ही आचार संहिता लागू की गई है, जबकि शहरी क्षेत्रों में इसका कोई असर नहीं होगा। पंच-सरपंच का परिणाम मतदान के दिन ही आएगा। वहीं, ब्लॉक समिति व जिला परिषद सदस्यों का चुनाव परिणाम सभी 22 जिलों का एक साथ ऐलान किया जाएगा।

चुनाव खर्च सीमा

पंच- 50 हजार रुपये

सरपंच- दो लाख रुपये

ब्लॉक समिति- 3.60 लाख रुपये

जिला परिषद- छह लाख रुपये।