DevBhoomi Insider Desk • Thu, 24 Mar 2022 8:30 am IST
1 अप्रैल से नहीं होगी थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि
एक अप्रैल से प्रस्तावित थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि कुछ दिनों के टल गई है। दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 21 मार्च को एक मसौदा अधिसूचना प्रकाशित की थी, जिसमें थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में संशोधन का संकेत दिया गया था। भारत के राजपत्र में प्रकाशित इस अधिसूचना की प्रतियां उपलब्ध होने की तारीख से 30 दिनों की अवधि की समाप्ति के बाद नई दरों और नए नियमों पर विचार किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि एक अप्रैल से प्रीमियम की दरों में वृद्धि नहीं होगी। वाहन बीमा पालिसी के दो हिस्से होते हैं। वाहन के क्षतिग्रस्त होने और उसके चोरी होने की घटना को कवर करने के लिए एक तरह का बीमा कराया जाता है, जबकि दूसरे तरह के बीमा में उस क्लेम को कवर किया जाता है, जो वाहन मालिक को ना मिलकर तीसरे पक्ष को दिया जाता है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अनिवार्य होता है। ऐसे समय जब गैर जीवन बीमा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है तो सरकार ने 2022-23 के लिए प्रीमियम में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है।