आरसीबी कोविड-19 वॉरियर्स के सम्मान में यूएई में आईपीएल के पहले मैच में पहनेगी नीली जर्सी
यूएई में रविवार से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आरसीबी अपने पहले मैच (20 सितंबर) में नीली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी। आरसीबी के मुताबिक, वह ऐसा कोविड-19 फ्रंटलाइन वॉरियर्स के सम्मान में करेगी। गौरतलब है, भारत में हुए आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी आरसीबी ने एक मैच में नीली जर्सी पहनी थी।