DevBhoomi Insider Desk • Wed, 20 Oct 2021 5:50 pm IST
रुद्रपुर में महिला ने पति को मौत के घाट उतारने के बाद की खुदकुशी
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने सोते हुए पति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह नीचे कमरे में जाकर खुद फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।