Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 13 Feb 2022 9:20 am IST


ऊधमसिंह नगर में 2017 में भी चला था प्रधानमंत्री मोदी का जादू


रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव 2017 में ऊधम ङ्क्षसह नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला था। इस दौरान उन्होंने अघोषित रोड शो कर लोगों में ऊर्जा का संचार भी किया था। इसी आस में पांच साल बाद प्रधानमंत्री के रुद्रपुर से वापस जाते समय रोड शो की संभावना को देखते हुए हजारों लोग कार्यक्रम स्थल से 31वीं वाहिनी पीएसी तक सड़क किनारे खड़े रहे। प्रधानमंत्री कार से ही हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए रवाना हो गए।  शनिवार को विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार प्रसार का आखिरी दिन था। ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोदी मैदान में चुनावी जनसभा थी। प्रधानमंत्री का रुद्रपुर में जनसभा का यह पहला मौका नहीं था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में भी रुद्रपुर आ चुके हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभा ने भाजपा में ऊर्जा का संचार किया था और नौ विधानसभा में से आठ में प्रत्याशियों की जीत के रूप में जनता का आशीर्वाद भी मिला था। इस बार ऊधम ङ्क्षसह नगर की नौ विधानसभा सीटों में से तीन-चार सीटों में मुकाबला कांटे का नजर आ रहा है। रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल भाजपा के बागी के रूप में ताल ठोक रहे हैं।