पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित करने उद्देश्य से जिला स्तरीय वेबिनार आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी नौ ब्लॉकों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। वेबिनार में शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया की सबसे प्रसिद्ध जापानी पुस्तक तोतो चान पर चर्चा की गई।
वेबिनार में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एनके हल्दियानी ने कहा कि सभी में किताबें पढ़ने की आदत होनी चाहिए। किताबों में दुनिया जहां का ज्ञान भरा पड़ा है। शैक्षिक आगाज की ओर से आयोजित वेबिनार में कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। शैक्षिक आगाज की उत्तराखंड को-ऑर्डिनेटर जया चौधरी ने बताया कि यह पुस्तक शिक्षा पर दुनिया की सबसे लोकप्रिय है। इसमें एक विशिष्ट विद्यालय के धनी प्रधानाध्यापक और लेखिका तोतो चान के जीवंत अनुभव हैं।