आदि मानव आग के अविष्कार के पहले जानवरों का कच्चा मांस खाकर अपना गुजारा करते थे. आज के समय में जहां मांस को अलग-अलग फ्लेवर के साथ पकाकर खाया जाता है, एक शख़्स प्रतिदिन केवल कच्चा मांस खा रहा है. शख़्स ये देखना चाहता है कि कच्चा मांस खाने की वजह से क्या वो बीमार पड़ सकता है. शख़्स @rawmeatexperiment नाम से इंस्टाग्राम हैंडल चलाता है और प्रतिदिन कच्चा मांस खाते हुए अपना वीडियो पोस्ट करता है. सोमवार को किए गए पोस्ट में व्यक्ति ने दावा किया है कि वो पिछले 81 दिनों से ये जोखिम भरा प्रयोग कर रहा है.