DevBhoomi Insider Desk • Sat, 19 Nov 2022 4:38 pm IST
ईडी ने शुरू की दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे घोटाले की जांच, उत्तराखंड के नौकरशाह भी हैं शामिल
कुछ समय पूर्व एक मामले ने उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में तहलका मचा दिया था। मामला अवैध तरीके से खरीद गई जमीन को लेकर था। दरअसल, उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जिले में सैकड़ों एकड़ जमीन घोटाले के मामले में जिले की पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जिसमें उत्तराखंड में IAS और IPS के अफसरों के परिजनों के नाम भी सामने आ आये थे। अब इस मामले में उत्तर प्रदेश से ईडी की लखनऊ यूनिट ने घोटाले की जांच शुरू कर दी है। गाज़ियाबाद जिला प्रशासन में दर्ज एफआईआर के मद्देनज़र हाल ही मैं ईडी ने मनी लॉन्डरिंग के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है करोड़ो से भी ज्यादा संपत्ति को बनाने में उत्तराखंड के कई सरकारी अफसरों का भी हाथ है। दरअसल मामला 2017 में सामने आया जब कुछ किसानों ने सूबे के आयुक्त प्रभात कुमार से शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद प्रभात कुमार द्वारा मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति बनाई गयी थी। मामले में 12 अफसरों का नाम सामने आया जिनमें 1 आईएएस और 2 आईपीएस शामिल हैं। ईडी का कहना है कि जांच में शामिल सभी 12 अफसरों को जल्द ही समन भेज अपने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जा सकता है।