Read in App


• Sat, 29 May 2021 2:34 pm IST


पूरा तंत्र ममता के साथ, कोई कैसे छीन लेगा उसका हक


नैनीताल-दुम्काबंगर बच्चीधर्मा निवासी ममता डंगवाल को जबरन बेघर करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने लगा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अमर उजाला में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर, ग्राम प्रधान रुक्मिणी नेगी और क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक के साथ शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची ममता ने जानमाल का खतरा बताते हुए सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।