Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 29 May 2023 10:50 am IST


हेल्थ के साथ Skin का रखें ख्याल , अपनाएं ये फायदेमंद टिप्स


गर्मियों के मौसम में लोग घूमने-फिरने की प्लानिंग करते हैं। इस दौरान लोग अपनी हेल्थ का तो खूब खयाल रखते हैं, लेकिन स्किन को भूल जाते हैं। इस दौरान अपनी स्किन का अच्छे से खयाल रखना जरूरी है, वर्ना कई समस्याएं हो सकती हैं। तेज धूप के कारण स्किन काली नजर आने लगती है। साथ ही डेड स्किन बढ़ जाती हैं। इन सभी स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए कुछ टिप्स को अपनाएं। 

पानी पीने का बनाएं रूटीन- गर्मी के मौसम में स्किन का खयाल रखने के लिए पानी पीना जरूरी है। घूमते समय अपने साथ एक पानी की बोतल जरूर रखें और फिर हर घंटे में पानी पीएं। पानी की कमी से एनर्जी तो कम होती ही है, साथ ही जल्दी थकान भी होने लगती है। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए पानी मददगार है। 

स्क्रबिंग से मिलेगा फायदा- घूमने के लिए जा रहे हैं को अपने साथ स्क्रबिंग फेस वॉश या क्रीम रखें। गर्मी में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसे में स्क्रबिंग करें, इसे एक दिन के गैप में कर सकते हैं। ये स्किन से डेड स्किन हटाने में मदद करेगा, साथ ही टैनिंग को भी हटाएगा। 

सनस्क्रीन रखें साथ - घूमने के दौरान जब भी बाहल निकलें तो सनस्क्रीन लगाएं। इस शरीर के हर उस हिस्से में लगाएं जो कपड़ों से नहीं ढ़के हों। सनस्क्रीन को हर दो या तीन घंटों में लगाने की सलाह दी जाती है। मेकअप के बाद सनस्क्रीन लगाने में मुश्किल होती है, ऐसे में आप क्रीम की जगह एक स्प्रे साथ रख सकते हैं। 

मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं - हर मौसम में स्किन को हाइड्रेट करना जरूरी है। मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। ये स्किन में नमी बनाए रखता है। इसे लगाते समय आप हल्की मसाज कर सकते हैं।