काशीपुर। मिनी ट्रक लेकर बिहार भागे 25 हजार के इनामी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का विभिन्न धाराओं में चालान किया गया है। 17 सितंबर को दभौरा मुस्तहकम गोशाला निवासी सत्यप्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 6 मई को मिनी ट्रक वाहन को उसने दढि़याल रोड स्थित मारिया स्कूल के सामने खड़ा किया था। वाहन को आशुतोष कुमार राय निवासी ग्राम शंकरपुर मनिया पोस्ट बरदाहा थाना असाव जिला सिवान, बिहार हाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा को चालक रखा था। पांच अगस्त की सुबह जब वह हिसाब लेने के लिए उसके घर गया तब पता चला कि आरोपी आशुतोष दो दिन से घर नहीं आ रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले के खुलासे के लिए एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बडोला के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम ने बीती 21 अक्तूबर को शुगर मिल रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी आशुतोष को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।