नगर में नंदादेवी मेले की धूम मची है। दशमी पर मां नंदा-सुनंदा के दर्शनों को नंदादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नगर में महिला दलों का सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया। एकादशी पर बुधवार को मां नंदा-सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा निकलेगी। इसी के साथ सात दिनी मेले का समापन होगा। महिला दलों की महिलाओं ने मंगलवार सुबह 11 बजे पारंपरिक परिधान में मुरली मनोहर मंदिर से नंदादेवी मंदिर तक सांस्कृतिक जुलूस निकाला। जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर नंदादेवी मंदिर पहुंचा जहां मंच पर महिलाओं ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जुलूस में शामिल महिलाएं भजन और मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाते चल रहे थे। जितेंद्र तोमक्याल, मेघना चंद्रा ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने अल्मोड़ा बाजार कमला न मार लटका ..., मोहन, मोहना, मोहना रटि रै छोरा मोहना मेरो दिल में रटि गै.. समेत कई गीत प्रस्तुत किए।