घनसाली (टिहरी)। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने मार्च तक प्रदेश को 300 से अधिक डाॅक्टर मिलेंगे, जिनमें से 50 टिहरी जिले को दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि पीएचसी पिलखी को जल्द उच्चीकृत कर सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल का राजकीयकरण करने का आश्वासन देते हुए शिक्षा विभाग से जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रावत ने यह बात घनसाली बाजार में स्मृति नर्सिंग होम एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के लोकार्पण पर कही। मंत्री ने पीएचसी पिलखी का उच्चीकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने हनुमान मंदिर में झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरूआत की।विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि नर्सिंग होम में आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज मिलेगा।