तीन कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने पर जसपुर विधायक आदेश चौहान भी बैठे। उन्होंने कानूनों को किसान विरोधी करार दिया। रविवार को विधायक ने अपने समर्थकों के साथ गाजीपुर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों की मांगों का समर्थन किया।
विधायक ने उनके साथ धरने पर बैठे किसानों का हौसला बढ़ाया। कहा कि देश के किसान सात महीने से भी अधिक समय से गर्मी, सर्दी, बरसात में दिल्ली के बॉर्डर पर खुले आसमान के नीचे धरना दे रहे हैं।