Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 9:39 am IST


किसान आंदोलन के समर्थन में गाजीपुर बार्डर पर धरने पर बैठे जसपुर विधायक


तीन कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने पर जसपुर विधायक आदेश चौहान भी बैठे। उन्होंने कानूनों को किसान विरोधी करार दिया। रविवार को विधायक ने अपने समर्थकों के साथ गाजीपुर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचकर किसानों की मांगों का समर्थन किया। विधायक ने उनके साथ धरने पर बैठे किसानों का हौसला बढ़ाया। कहा कि देश के किसान सात महीने से भी अधिक समय से गर्मी, सर्दी, बरसात में दिल्ली के बॉर्डर पर खुले आसमान के नीचे धरना दे रहे हैं।