अल्मोड़ा-समग्र शिक्षा अभियान के मध्याह्न भोजन प्रकोष्ठ के तहत कृषि विज्ञान इंटर कॉलेज चनोली में पोषण अभियान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र-छात्राओं की क्विज प्रतियोगिता भी हुई। रैली निकालकर लोगों को पौष्टिक भोजन लेने के लिए प्रेरित किया। प्रवक्ता भक्त मेहरबान सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पोषण अभियान की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार के अंतर्गत भोजन में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज शरीर के लिए जरूरी होते हैं। कुपोषण का कारण भोजन में पर्याप्त मात्रा में इनका नहीं होना होता है। छात्र-छात्राओं के दलों ने आसपास के गांवों में जागरूकता रैली भी निकाली। प्रधानाचार्या भावना पाठक ने छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से अधिक से अधिक पौैष्टिक भोजन लेने को कहा। इस अवसर पर बीईओ भिकियासैंण हिमांशु नौगाई, स्याल्दे के बीईओ भारत जोशी, शिक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा, भुवन चंद्र जोेशी, कुलदीप चंद्र, सौरभ कुमार, आदि भी मौजूद रहे।