रुद्रप्रयाग: रेल विकास निगम लिमिटेड के कार्यस्थलों पर आम जन मानस के लिए प्रतिबंधित किया गया है। बताया गया कि इस मामले में परियोजना प्रबन्धक रेल विकास निगम के आवेदन पत्र के चलते प्रशासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि ऋृषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन भारत सरकार की परियोजना है। इस परियोजना के कार्यो को बिना रूकावट गति प्रदान करने व किसी भी प्रकार का व्यवधान न होने के लिए तहसील रुद्रप्रयाग क्षेत्र में रेल विकास निगम लि0 के कार्यस्थल, खांखरा से नरकोटा सुमेरपुर, नगरासू, एवं घोलतीर में रेलवे कार्य क्षेत्र को आम जनमानस के लिए प्रतिबन्धित किया गया है। उपजिला मजिस्ट्रेट सदर अपर्णा ढ़ौंडियाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को आदेशित किया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाते हुए आवश्यक सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।