DevBhoomi Insider Desk • Fri, 18 Feb 2022 1:07 pm IST
अपराध
काशीपुर में 61 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी, एनी डेस्क ऐप के जरिए ठगा
आपकी थोड़ी सी लापरवाही और नासमझी आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकती है और आप अपनी जमा-पूंजी खो सकते हैं. ऐसे ही एक नया मामला सामने आया है उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से. यहां साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 61,346 रुपए ठग लिए. पीड़ित ने आईटीआई थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक वैशाली कॉलोनी के रहने वाले धीरज सिंह के साथ ये ठगी हुई है. धीरज ने पुलिस को बताया कि बीती 21 अक्टूबर को उन्होंने अपने पेटीएम अकाउंट के जरिए एक लाख 12 हजार 700 रुपए का बिजली का बिल जमा कराया था, लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण उनका पैसा चार बार ट्रांसफर हो गया. यानी विभाग के खाते में 3 लाख 38 हजार 100 रुपए अधिक चले गए। आरोपी ने धीरज से उनके पैन, आधार और बैंक खाते की जानकारी ली. धीरज ने ये सभी जानकारी आरोपी को दे दी. इसके बाद आरोपी ने धीरज से उनके मोबाइल पर आया ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगा, जो धीरज ने बता दिया. तभी उनके बैंक खाते से 61,346 रुपए कट गए. पुलिस ने धीरज की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.