उधम सिंह नगर के सितारगंज में पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जिस वक्त रोड दुर्घटना में घायल एक युवक की 6 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को कोतवाली गेट पर रख कर जमकर हंगामा किया. साथ ही गुस्साए लोगों ने नकुलिया चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया. इसके बाद जुलूस की शक्ल में कोतवाली पहुंचे और गेट के बाहर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे.
बता दें कि जनपद के हल्दा निवासी मुन्नालाल ने आरोप लगाया कि 14 नवंबर को ग्राम हल्दुआ निवासी अरुण अपने साथी अजय के साथ बाइक से जा रहे थे. तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर किसी व्यक्ति से टकरा गई. इस दौरान कुछ लोगों ने अरुण और अजय के साथ मारपीट कर दी, जिससे अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मुन्नालाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी थी. मगर इसी बीच अरुण की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.