नैनीताल-जिले के पर्वतीय विकास खंडों में कोरोना संक्रमितों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं साथ ही होम आइसोलेशन की भी व्यवस्था है। मरीज कोविड केंद्रों के बजाय होम आइसोलेशन को तवज्जो दे रहे हैं। होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को इलाज और चिकित्सकीय परामर्श उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है और होम आइसोलेट व्यक्ति धीरे धीरे स्वस्थ भी हो रहे हैं।