Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 May 2022 7:00 pm IST


बच्चों को हाईवे पर छोड़कर बस चालक को उठा ले गई पुलिस, पढिए कहां का है मामला


सितारगंज : ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रहे बस चालक को रास्ते में रोककर यूपी पुलिस उसे अपने साथ ले गई। इससे बस में सवार स्कूली बच्चों और शिक्षिका में भय व्याप्त हो गया। करीब आधा घंटे तक बस सड़क पर ही तेज धूप में खड़ी रही। स्कूल प्रबंधन ने दूसरे चालक को मौके पर भेजकर बच्चों व शिक्षिका को उनके घर तक पहुंचाया। स्कूल प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।