Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Dec 2022 11:24 am IST

अपराध

आज साकेत अदालत में पेश होगा श्रद्धा वाल्कर का हत्यारोपी आफताब, खुली चुनौती को लेकर पुलिस सकते में...


अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर के हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला को आज साकेत अदालत में पेश किया जाएगा। 

तिहाड़ जेल प्राधिकरण की तीसरी बटालियन आरोपी आफताब को विशेष सुरक्षा देगी। गौरतलब है कि, श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने महरौली पुलिस को खुली चुनौती दी है कि, श्रद्धा को मैंने मारा है, दम है तो शरीर के टुकड़े और औजार बरामद करके दिखाओ। वह इस चुनौती को बार-बार दोहरा रहा है। 

जाहिर है, पुलिस श्रद्धा के सिर व धड़ को अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि, छतरपुर के जंगल से बरामद जबड़ा और 100 फुटा रोड से बरामद शरीर के टुकड़े से पता लग है कि वह किसी महिला के टुकड़े हैं। लेकिन पुलिस शरीर के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किया गया औजार अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। हालांकि, पुलिस ने रसोई से पांच चाकू बरामद किए हैं। इनसे आरोपी ने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने में इस्तेमाल किया था।