Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Jun 2022 4:12 pm IST


थल में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू


पिथौरागढ़: क्षेत्र के बलतिर गांव में कलश यात्रा के साथ भागवत का शुभारंभ हुआ। महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जयकारे लगाते पारंपरिक परिधान में कलश यात्रा निकाली। जयकारों व ढोल-नगाड़ों की आवाज से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में मंदिर पहुंचकर भागवत कथा का आनंद लिया। बलतिरमें भागवत के शुभारंभ पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। ढोल-नगाड़ों के साथ कलश यात्रा गांव से बालेश्वर मंदिर पहुंची। पूजा-अर्चना के बाद महिलाएं कलश में रामगंगा नदी का पवित्र जल लेकर नागीमल मंदिर पहुंची, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल रहे। सभी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कुल देवता नागीमल का आशीर्वाद लिया। इसके बाद भागवत कथा का वाचन शुरू हुआ। पंडित गंगा प्रसाद उपाध्याय ने भागवत कथा का वाचन किया, जिसका आनंद लेने बढ़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे।