रुद्रप्रयाग: दशज्यूला कांडई की आराध्य मां भगवती चंडिका की डोली दिवारा यात्रा में गांवों का भ्रमण कर घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछ रही हैं। इस अनुष्ठान में ग्रामीण, प्रवासी व ध्याणियां शामिल होकर आराध्य की पूजा-अर्चना कर भेंट अर्पित कर रही हैं। बता दें, डोली नौ माह तक अपने 24 गांवों के साथ ही ध्याणियों के गांवों का भी भ्रमण करेगी।