Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Apr 2022 9:30 pm IST


राज्य सभा में नारेबाजी और हंगामे पर भड़के सभापति नायडू, चेतावनी देते हुए कहा- एलओसी क्रॉस मत करें


संसद के बजट सत्र के दौरान राज्य सभा में अंतिम दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. लगभग 18 मिनट की कार्यवाही के बाद हंगामा नहीं थमा और नाराज सभापति वेंकैया नायडू ने समापन वक्तव्य भी नहीं पढ़ा. उन्होंने विपक्षी दलों के आचरण को अलोकतांत्रिक करार दिया. उन्होंने कहा कि हंगामा कर रहे विपक्षी दल संसदीय मर्यादा के खिलाफ व्यवाह कर रहे हैं. हंगामा, नारेबाजी और शोरशराबे से क्षुब्ध नायडू ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि एलओसी क्रॉस मत करें. वेल में घुसे सांसदों से उन्होंने कहा कि आप डिक्टेट नहीं कर सकते. नायडू ने यह भी कहा कि सांसद अपने आचरण से देश को यही संदेश देना चाहते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं. इसके बाद राज्य सभा में वंदे मातरम की धुन बजाई गई. सभापति ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की.