उत्तरकाशी : द्रौपदी का डांडा (डीकेडी) में एवलॉन्च की चपेट में आकर लापता हुए दो प्रशिक्षुओं की तलाश में आज सोमवार को अभियान शुरू कर दिया गया है. सोमवार की सुबह वायुसेना के दो चीता हेलीकॉप्टरों ने हर्षिल हेलीपैड से डोकरानी बामक बेस कैंप के लिये उड़ान भरी. वहीं आज कैंप वन व एडवांस बेस कैंप से छह में से पांच शवों को मातली हेलीपैड लाया गया है.आज हर्षिल क्षेत्र में बादल छाए हैं. लापता प्रशिक्षुओं की तलाश में मैनुअली खोज बचाव टीम ने अभियान शुरू कर दिया है. अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं. हिमस्खलन हादसे में जान गंवाने वाले 10 और प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव रविवार को मातली हेलीपैड पर लाए गए. सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया. अब तक कुल 21 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. छह में से आज सोमवार को पांच शव और मातली हेलीपैड लाए गए हैं. दो प्रशिक्षुओं की तलाश जारी है.