उत्तराखंड सरकार ने पिछले महीने इस साल की कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था। लेकिन अब नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान से संकेत मिल रहे हैं, कि राज्य सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार भी कर सकती है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड सरकार कांवड़ यात्रा पर जल्द फैसला ले। प्रीतम का कहना है कि तीसरी लहर पर नियंत्रण जरूरी है।