Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 11:30 am IST


यमुनोत्री हाईवे पर लागू हुआ गेट सिस्टम, ये है योजना


उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे के बाद अब यमुनोत्री हाईवे पर भी गेट सिस्टम लागू कर दिया गया है। पुलिस ने हाईवे पर जाम की समस्या ने निजात पाने के लिए यह निर्णय लिया है। हाईवे पर पालीगाड़ से राणाचट्टी के बीच गेस्ट सिस्टम लागू रहेगा।
चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों के पहुंचने से अक्सर गंगोत्री व यमुनोत्री हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही है। हाईवे कई स्थानों पर काफी संकरे हैं। जिससे बड़े वाहनों के एक स्थान पर पास होने से समस्याएं हो रही हैं। सुरक्षित यात्रा व जाम से निजात के लिए पुलिस ने गंगोत्री हाईवे पर करीब 12 स्थानों पर गेट सिस्टम लागू किया है। अब यमुनोत्री हाईवे पर भी गेट सिस्टम लागू कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार हाईवे पर पालीगाड़ से राणाचट्टी के बीच गेस्ट सिस्टम रहेगा। इस दौरान यहां बड़े वाहनों के आवागमन में करीब 10 से 15 मिनट का अंतराल रखा जाएगा। साथ ही राणाचट्टी, स्यानाचट्टी व पालीगाड़ के बीच तैनात टीम आपस में संपर्क करने के लिए आरटी सेट का प्रयोग करेंगे। सीई सुरेंद्र भंडारी का कहना है कि जाम आदि की समस्या से निजात पाने के लिए गेट सिस्टम लागू किया गया है। पालीगाड़ से राणाचट्टी तक बड़े वाहनों को 10 से 15 मिनट के अंतराल पर छोड़ा जाएगा।