Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Oct 2021 10:54 am IST

जन-समस्या

बरसाती मलबा हटाने में छूट रहे विभागों के पसीने


विकासखंड कर्णप्रयाग अंतर्गत बीते तीन दिनों हुई बारिश के बाद ग्रामीण मोटर मार्गों की दशा बदत्तर बनी है। जान हथेली पर रखकर वाहन चालक सवारियां ढो रहे हैं, जबकि कतिपय मोटर मार्गों पर दोपहिया वाहनों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद स्थिति जस की तस है। जबकि बरसाती मलबे को हटाने में विभागों के पसीने छूट रहे हैं। कपीरी पट्टी के तलसारी से राजकीय इंटर कालेज (राइंका) कनखुल तक मोटर मार्ग पर मलबा दो किमी क्षेत्र में पसरा पड़ा है, जिससे आवागमन नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण किसी तरह आवागमन कर जरूरी सामान की सप्लाई जारी रखे हैं।