एसएसपी टिहरी का दायित्व सभालने के बाद पहली बार अपनी ससुराल पुजार गांव पहुंचने पर आईपीएस तृप्ति भट्ट का ग्रामीणों ने ने ढोल-दमाऊ से जोरदार स्वागत किया। एसएसपी सिद्धपीठ चंद्रवदनी के पुजारियों के निवास पुजार गांव में आयोजित नागराजा मंदिर पूजन कार्यक्रम में भाग लेने गांव पहुंची थी।एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के पति आयकर उपायुक्त भारतीय राजस्व सेवा रितेश भट्ट पुजार गांव निवासी हैं। रितेश के पिता वीरेंद्र भट्ट लोनिवि से सेवा निवृत्त इंजीनियर व मां आनंदी देवी गृहणी हैं। टिहरी एसएसपी का पद भार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपनी ससुराल आने पर तृप्ति भट्ट को लेकर गांव और क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह दिखा। ग्राम देवता नागराजा मंदिर समिति की ओर से एसएसपी को शॉल ,प्रतीक चिह्न और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। गांव की महिलाओं ने बहू के तौर पर एसएसपी का स्वागत करते मंदिर की कलाकृति भेंट की।