Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Mar 2023 3:00 pm IST

राजनीति

हंगामे के बीच लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित, राहुल से माफी की मांग पर अड़े...


संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। लेकिन आज का कार्य़वाही हंगामे में बीत गयी। 

पहले दिन जहां भाजपा ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरा, वहीं विपक्ष ने अदाणी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मामला उठाया। इसके चलते संसद के दोनों सदन- लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा जारी रहा। पहली बार दो बजे तक स्थगित करने के बाद जब हंगामा खत्म नहीं हुआ तो दोनों सदनों को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा और राज्यसभा पहली बार दो बजे तक स्थगित रहीं। हालांकि, इसके बाद भी दोनों सदने की कार्रवाई हंगामे के चलते सुचारू ढंग से जारी नहीं रह पाईं। जब हंगामा खत्म नहीं हुआ, तो दोनों सदनों को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।