Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Feb 2023 11:31 am IST

खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला जारी, स्टीव स्मिथ पहली गेंद पर ही पवेलियन लौटे


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में है। चार मैच की सीरीज का पहला मैच भारत ने पारी और 132 रन से अपने नाम किया था। अब भारत की कोशिश दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।अश्विन ने लगातार दो गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट किया है। लाबुशेन को एलबीडबल्यू आउट करने के बाद उन्होंने स्मिथ को विकेट के पीछे केएस भरत के हाथों कैच कराया। स्मिथ पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए और अपना खाता तक नहीं खोल सके।