पौड़ी: कुमाऊं वन प्रभाग जौरासीं रेंज की आग गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज में तक पहुंच गई है। पांच दिनों से ये आग फैली हुई है। लेकिन विभाग अब तक आग नहीं बुझा पाया है। आग से धधक रहे दीवा रेंज से सटे हुए जंगलों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों एंव जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि विभाग वनाग्नि को लेकर कतई गंभीर नहीं है। उधर सिविल सोयम स्यूंसी रेंज के तहत आने वाले ककरोड़ा, बदाडू, रिखाड़, धोबिघाट के सिविल जंगलों में भी आग धधक रही है। सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानपाल, शिब सिंह, मुकेश सिंह आदि ने बताया कि जंगलों में गुरुवार से आग लग गई थी परंतु विभाग समय पर नहीं पहुंच पाया। जिससे अब आग बेकाबू हो रही है। जंगल रात में भी धूं-धूं कर जल रहें हैं। आग की चपेट में विभाग की कई हेक्टेअर वनभूमि के आने का अंदेशा है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विभाग के पास आग बुझाने के प्रयाप्त संसाधन तक नहीं है। विभाग पेड़ों की हरी टहनियों से आग बुझाने का काम कर रहा है।