Read in App


• Fri, 29 Sep 2023 3:45 pm IST


पौड़ी पहुंचे स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार , जिला अस्पताल का किया निरीक्षण


श्रीनगर: डेंगू के बढ़ रहे मामलों को लेकर आज स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार अपने एक दिवसीय भ्रमण पर पौड़ी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और दवाओं के स्टॉक समेत व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने थेलिसेंन पॉबो अस्पताल का भी निरीक्षण किया और सीएमओ को सभी अस्पतालों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.स्वास्थ सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में बढ़ रहे डेंगू के मामलों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें महाअभियान चलाकर डेंगू का लार्वा भी खोजा जा रहा है, जबकि नगर निगम और नगर पालिका द्वारा हर रोज फॉगिंग भी करवाई जा रही है. उन्होंने बताया कि डेंगू के एक्टिव मामले 340 हैं. हर रोज डेंगू के मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है.स्वास्थ्य सचिव ने चिकित्सालय के केंद्रीय औषधि भंडार, टेस्ट लैब, क्रिटिकल केयर सेंटर, आईसीयू और सीटी स्कैन कक्ष सहित महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संवाद किया. चिकित्सालय के केंद्रीय औषधि भंडार के निरीक्षण के दौरान सचिव स्वास्थ्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन दवाओं की एक्सपायरी अगले माह नवंबर में निर्धारित है, उनका समय पर डिस्पोजल करना सुनिश्चित करें.