ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे पर योग गुरु बाबा रामदेव ने भी दु:ख जताया है. उन्होंने कहा ये रेल हादसा सिस्टम में अलार्म की तरह है, इससे चेतने की जरूरत है. रेलवे की कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत है. अगर इसी तरह हादसे होते रहे तो जनता का विश्वास रेलवे से हट जाएगा.बाबा रामदेव ने कहा कि आज रेलवे भारत में यातायात का सबसे बड़ा जरिया है. विश्व भर में सबसे बड़ी रेलवे व्यवस्था भारत की है. ऐसे हादसे रेलवे की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर देते हैं. इस सिस्टम में अगर बदलाव की जरूरत है तो बदलाव जरूरी है.