Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 12:20 pm IST

एक्सक्लूसिव

14 माली होने के बाद भी नैनीताल पालिका के पार्क बदहाल


कभी नैनीताल के पार्कों और सड़क किनारे स्थित बगिया में महकने वाले फूल अब नजर नहीं आते, और ना ही नजर आती है शहर के पार्कों में हरियाली और सुंदरता। देखरेख के अभाव में बदहाल पड़े इन पार्कों को अब पालिका निजी संस्थाओं को को गोद दे रही है। जब पालिका में पार्को की देखरेख के लिए 14 माली कार्यरत हैं। माली के पद पर तैनात कर्मी अब पालिका कार्यालय में अटैच कर दिए गए है, जबकि पार्कों की दशा सुधारने का काम कुछ चुनिंदा आउटसोर्स कर्मियों के जिम्मे है। लेकिन आज अधिकांश पद खाली पड़े है या नियुक्त होते हुए भी अन्यत्र काम मे लगे हुए है।