मामला कैनाल रोड से सामने आ रहा है जहां टैंट कारोबारी के घर में दिन दहाड़े चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि कारोबारी के घर में घुसे चोर स्टोर में रखे टैंट के कीमती बर्तन चुरा ले गए। कारोबारी की तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट की ओर से ये जानकारी दी गई है कि टैंट कारोबारी गगनदीप सिंह निवासी रेसकोर्स ने तहरीर दी। उनका कैनाल रोड पर घर है। यहां टैंट में उपयोग होने वाले बर्तन रखे थे। बुधवार शाम चोर घर में घुसे और स्टोर से पीतल की छह कढाई, 20 पीतल के स्टैंड, दो बिरयानी हांडे, 10 हाट केस और अन्य काफी बर्तन चुरा ले गए। वारदात के दौरान वह घर में मौजूद नहीं थी। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि तहरीर पर चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।