दुनिया में ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को लेकर ताजा जारी एक रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।
दरअसल, ऑक्सफैम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, दुनिया के सबसे 125 अमीर अरबपतियों के निवेश से सालभर में औसतन 30 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन होता है, ये आंकड़ा आम आदमी की तुलना में 10 लाख गुना ज्यादा है।
ऑक्सफैम रिपोर्ट में बताया गया है कि सुपर रिच लोगों की 183 कंपनियों में सामूहिक रूप से 2.4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की हिस्सेदारी है। इसका प्रमुख कारण है कि, सरकारें अपने अनुसार लक्ष्य तो तय कर लेती हैं लेकिन अरबपति निवेशकों की लापरवाही को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है।