मध्य दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड थाना इलाका निवासी एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता की पत्नी ने बच्ची के अगवा होने की सूचना क्या दी, इलाके में सनसनी फैल गयी।
लोकल पुलिस के अलावा जिले के स्पेशल स्टाफ बच्ची की तलाश में जुटा। पुलिस की पड़ताल के बाद रात को उत्तरी दिल्ली के मौरिस नगर में एक मंदिर के बाहर से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। मामला संदिग्ध लगने पर जब बच्ची की मां से पूछताछ हुई तो वो घबराकर बयान बदलने लगी।
मां ने खुद कबूल लिया कि लगातार तीसरी बेटी होने से हताश होकर बच्ची को मंदिर के बाहर छोड़कर झूठी कॉल की थी। मध्य जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 5:16 और 5:21 बजे महिला ने कॉल कर पुलिस को खबर दी कि, बाइक सवार दो बदमाशों ने रानी झांसी रोड, मामा-भांजा की मजार के पास उसकी बच्ची छीन ली है। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए हैं।