Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Aug 2021 7:30 am IST


काउंसिलिंग के बाद भी पदोन्नति न होने पर रोष


सहायक शिक्षक (एलटी) काउंसिलिंग में शामिल शिक्षकों में 30 फीसदी की अब तक पदोन्नति व समायोजन न होने पर रोष शिक्षकों ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रतिनिधिमंडल शासन से भेंट करेगा। ऑनलाइन बैठक में शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2019 में 30 प्रतिशत पदोन्नति की विज्ञप्ति जारी की गई थी। आज तक इस विज्ञप्ति के आधार पर पदोन्नति नहीं हो पाई है। सरकार की ओर से पदोन्नतियों में अनावश्यक देरी हो रही है। इससे शिक्षकों में रोष है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर इस वर्ष 15 अगस्त तक पदोन्नतियां करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अब तक विभागीय स्तर पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल विभागीय आला अधिकारियों के साथ ही जल्द ही मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से भेंट करेगा। इस मौके पर एसएस बुटोला, एमपी उनियाल, मंजू बहुगुणा, मीनाक्षी सिलस्वाल, मंजू नौटियाल, टीएस नेगी, धनवीर चौहान, पंकज चंदोला, एसपीएस रावत, विजय भारत नैनवाल, विशेश्वर दत्त सेमवाल, दीवान सिंह आदि मौजूद थे।