Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 May 2023 3:46 pm IST


परीक्षा केंद्र 'हल्द्वानी' मिलने पर छात्र परेशान , नोडल अधिकारी से की मुलाकात


श्रीनगर: जय हो छात्र संगठन ने एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के सीयूईटी नोडल अधिकारी से मुलाकात करते हुए परीक्षा केंद्र में बदलाव करने की मांग की. छात्रों ने बताया कि उन्होंने केंद्र श्रीनगर, देहरादून और पौड़ी भरे थे. जबकि उन्हें बिना मांगे हल्द्वानी सेंटर दे दिया गया है.आगामी माह में केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सीयूईटी के एग्जाम होने हैं. इस परीक्षा की जिम्मेदारी एनटीए को दी गई है. छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण फार्म में परीक्षा केंद्र देहरादून और पौड़ी के विकल्प भरे थे. लेकिन जब छात्र-छात्राओं ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए तो पता चला कि एनटीए ने परीक्षा केंद्र हल्द्वानी दे दिया है.श्रीनगर में किसी भी छात्र ने लिए सेंटर अब की बार नहीं दिए गए हैं. इससे छात्रों में आक्रोश है. इस सम्बंध में जय हो छात्र संगठन के सदस्य कैवल्य जखमोला, सुधाशुं थपलियाल, पुनीत अग्रवाल, करण परिहार, प्रियंका राणा, अक्षिता, अभिषेक, अमित, विवेक व भानु ने सीयूईटी नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल से मुलाकात की. लेकिन अभी तक छात्रों की समस्या का कोई निदान नहीं निकल सका है.