Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jul 2023 4:52 pm IST


अप्राकृतिक संबंध का दबाव बनाने पर हुई थी आरिफ की हत्या


काशीपुर/जसपुर। मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष मो. आरिफ की हत्या के राज से पुलिस ने पर्दा उठा लिया है। पुलिस ने अनुसार आरिफ ने हिम्मतपुर थाना आईटीआई निवासी रोहताष कुमार के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाने पर गला दबाकर आरिफ की हत्या कर दी। पूरे मामले के खुलासे के लिए दस टीम का गठन किया था।बृहस्पतिवार को कोतवाली प्रांगण में एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा की मौजूदगी में एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि 18 जुलाई को मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ का पंजाबी कॉलोनी के पीछे बाग में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। मृतक के भाई ने 21 जुलाई को हत्या की आशंका जताकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि आरिफ ने 18 जुलाई की रात को काशीपुर में अपनी बाइक पर एक युवक को बैठाया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 26 जुलाई को रोहताष कुमार निवासी हिम्मतपुर थाना आईटीआई को कनकपुर धान के खेत से गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी ने घटनाक्रम का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार इनाम की घोषणा की है।