Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Aug 2022 3:00 pm IST

राजनीति

मुंबई : किसी भी विधायक या सांसद को राउत से मिलने की इज़ाज़त नहीं, लौटाया बेरंग


मुंबई के चर्चित पात्रा चॉल घोटाले में आर्थर रोड की जेल में बंद शिवसेना नेता संजय राउत से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। दरअसल, एक सांसद और 2 विधायक राउत से मिलने पहुंचे थे। लेकिन जेल प्रशासन ने शिवसेना के सांसद और विधायकों को उनसे मिलने की इज़ाज़त नहीं दी।  
गौरतलब है कि, राउत को ईडी ने उक्त घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।  संजय को 8 अगस्त को कोर्ट ने 22 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इससे पहले राउत को 8 अगस्त तक के लिए हिरासत में भेजा गया था। वहीं इससे पहले ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी पूछताछ के लिए तलब किया था। 

हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सौमैया को अग्रिम जमानत दे दी है। उन पर नौसेना से रिटायर हो चुके युद्धपोत आईएनएस विक्रांत के संरक्षण के लिए जुटाए गए चंदे में हेराफेरी के आरोप में मुकदमा दर्ज है।