Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Feb 2023 3:01 pm IST


SDM Success Story: इस टॉपर से इंस्पायर होकर मनी ने की UPSC की तैयारी, अब हैं यहां की SDM


हर युवा अपनी लाइफ में कोई न कोई गोल सेट करके चलता है और फिर उसे पाने के लिए अपना 100 फीसदी देने की कोशिश भी करता है।  आज हम आपको एक ऐसी ही सक्सेज स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने अपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दिया। हम बात कर रहे हैं एसडीएम मणि अरोरा की। दरअसल,  SDM मनी अरोरा एक यूपीएसी टॉपर से इंस्पायर हुईं। ये बात उस समय की है जब  साल 2012 के बैच का रिजल्ट आया और शैना अग्रवाल ने यूपीएससी टॉप किया। रिजल्ट से अगले दिन जब अखबार आया तो हर जगह शैना की  तस्वीर उनकी फैमिली के साथ छपी हुई थी। यह देखकर मनी, शैना से काफी इंस्पायर होनी और यूपीएससी पास करने का मन बना लिया।  मनी के पिता अश्वनी अरोड़ा की कपड़े की शॉप है। मनी के पिता बताते हैं कई उन्होंने पर्सनल लोन लेकर बेटी को यूपीएससी की तैयारी कराई थी। 
मनी की मां प्रवीन अरोड़ा कहती हैं कि जब मनी की यूनिवर्सिटी में एमएससी में दूसरी रैंक आई थी तभी वह समझ गई थीं कि वह कुछ बड़ा करेंगी। मनी ने 3 बार यूपीएससी की परीक्षा दी। पहले 2 अटेंप्ट में मनी अपनी रैंक से खुश नहीं थीं। वहीं 2017 में तीसरी बार में उनकी रैंक 360 आई थी जिससे उन्हें रेलवे की नौकरी मिल गईं। मनी बताती हैं कि UPSC क्लियर करने के बाद उनकी बड़ोदरा में ट्रेनिंग हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने फिर से यूपीपीसीएस का एग्जाम दिया था और जब वह ट्रेनिंग कर रही थीं तभी उनका यूपीपीसीएस का रिजल्ट आया और इस बार उनकी रैंक 24 आई थी। वर्तमान समय में मनी मुरादाबाद की एसडीएम हैं। UPPCS क्लियर करने के बाद मनी ने फैसला किया कि वह रेलवे की नौकरी छोड़ देंगी और डिप्टी कलेक्टर की नौकरी जॉइन करेंगी।