सलमान खान
और CBI की एक टीम को सोमवार दोपहर अभिनेता
के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर देखा गया। सलमान और उनके पिता सलीम
खान को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद CBI उनके घर गई। बताया गया कि रविवार
को एक अज्ञात पत्र ने सलमान और सलीम को धमकी दी। मुंबई पुलिस ने एक 'अज्ञात व्यक्ति'
के खिलाफ
प्राथमिकी दर्ज की थी।
हालांकि CBI ने अभी तक जांच के बारे में डीटेल्स शेयर नहीं की है, लेकिन पहले दिन में यह बताया गया था कि टाइगर 3 स्टार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अभिनेता को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र के गृह विभाग ने सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी है।