Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 11:16 am IST


डीएम ने ली यात्रा को लेकर अधिकारियों की बैठक


गोपेश्वर: चारधाम यात्रा को लेकर शासन की ओर से जारी एसओपी के अनुपालन की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सिविल जज सीनियर डिवीजन सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, एसीएओ डा. एमएस खाती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेंद्र पांडेय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी मौजूद थे। गोपेश्वर में आयोजित बैठक में बदरीनाथ धाम सहित पूरे यात्रा मार्ग पर कोरोना सुरक्षा गाइडलाइन का अनुपालन, कोविड जांच एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। तीर्थयात्रियों को कोविड के प्रति जागरूक करने के साथ ही एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है और चारधाम यात्रा सुचारू ढंग से संचालित की जा रही है। तीर्थ यात्रियों की कोविड जांच की समीक्षा में एसीएमओ डा. एमएस खाती ने बताया कि जिले की प्रवेश सीमा पर तीर्थयात्रियों की कोविड जांच की जा रही है। जिन यात्रियों को वैक्सीन लगनी है, उन्हें सीमा पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रवेश सीमा पर अभी तक 1641 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, जिसमें कोई भी यात्री कोविड पाजिटिव नहीं मिला है