यूपी की सियासत में जबरदस्त उठा-पटक मची हुई है. बीजेपी में इस्तीफों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने इसी मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष के पास अपना कुछ नहीं है. वो दूसरों के सहारे अपनी दुकान चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं होगा. मोदी और योगी के नेतृत्व में भाजपा 2022 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगी.