पुलिस विभाग में कई बड़े आपराधिक केसों में वर्कआउट कर पर्दाफाश करने में मददगार प्रिंसेस डॉगी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। आज हार्ट अटैक से प्रिंसेस की मौत हो गई। देहरादून पुलिस लाइन में प्रिंसेस को गार्ड ऑफ ऑनर के अलावा पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पुलिस लाइन अधिकारियों ने प्रिंसेस का पोस्टमॉर्टम कराया। जिसमें दिल का दौरा पड़ने से मौत की वजह सामने आई।