Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Feb 2023 5:24 pm IST


रोजगार क्षमता विकास कार्यशाला के प्रथम सत्र का समापन


लोहाघाट : पीजी कॉलेज लोहाघाट में बीएड विभाग में प्रशिक्षुओं के लिये आयोजित रोजगार क्षमता विकास कार्यशाला के प्रथम सत्र का समापन हो गया है।शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने समापन पर प्रशिक्षण का उपयोग शिक्षण कौशल में करने के लिए कहा। बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एके द्विवेदी के दिशा निर्देशन पर आयोजित कार्यशाला में बीएड के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने प्रतिभाग किया। महिंद्रा प्राइड क्लासरूम से आये मास्टर ट्रैनर सुजीत सोनकर ने छात्र-छात्राओं को सॉफ्ट स्किल्स में व्यवहार कौशल, क्रिटिकल थिंकिंग, प्राब्लम सोल्विंग, 21 सेंचुरी स्किल्स, डिजिटल साक्षरता आदि के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान डॉ. रामधन नौटियाल, डॉ. दीपक चंद्र, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. सुनील कुमार ने कार्यशाला में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। यहां प्रकाश देक, दीपक भट्ट, कमल अधिकारी, योगेन्द्र धौनी, पुष्कर पंत, प्रेम वल्लभ जोशी आदि रहे।